लोकसभा में नहीं थमा विपक्ष का हंगामा ,सोमवार तक के लिए कार्यवाही की गई स्थगित
संसद का मानसून सत्र विपक्ष के द्वारा पेगासस कांड को लेकर लागाये जा रहे आरोपों की बौछार के बीच लगातार धुलता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को मानसून सत्र का दसवां दिन था लेकिन आज भी लोकसभा में कार्रवाई नहीं हो सकी। विपक्ष के शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्रवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
बता दें कि मानसून का यह सत्र बेहद अहम माना जा रहा था लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेगासस कृषि कानून कोरोना महामारी के दौरान हुई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सदन के बाहर और भीतर हंगामा जारी रखा जिसका नतीजा यह हुआ कि जनता से जुड़े तमाम मुद्दे हवा हवाई हो गए। 10 दिन बीत जाने के बाद भी इस सदन में कार्रवाई विशेष रूप से आगे नहीं बढ़ पाई है। कोरोना काल के बाद जब एक बार फिर सदन के सत्र की शुरुआत हुई तो ऐसा माना जा रहा था कि इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पास करा सकती है। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मानसून सत्र के शुरुआत से पहले ही विपक्ष को यह कहा था कि सरकार से तीखे तीखे सवाल किए जाएं जिनका हम जवाब देंगे। वहीं अब विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा हैं कि सरकार पेगासस को लेकर सदन में जवाब क्यों नहीं दे रही है। जबकि सरकार का कहना है कि सरकार पेगासस पर अपना लिखित जवाब दे चुकी है।
कृषि कानून वो दूसरा मुद्दा है जो पेगासस के बाद सदन की कार्रवाई में रोड़ा बना हुआ है। दिल्ली के जंतर मंतर में प्रतिदिन 200 किसान आंदोलनकारी किसान संसद चला रहे हैं वहीं संसद के बाहर कॉन्ग्रेस व विपक्ष के अन्य नेता भी आए दिन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं।