सदन में पेगासस पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा ,लोकसभा की कार्रवाई की गई स्थगित

संसद के मानसून सत्र के तीसरे सप्ताह सोमवार को जैसे कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा खड़ा करेगा और सरकार को एक बार फिर पेगासस के पेज में फंसाने का प्रयास करेगा ठीक ऐसा ही सदन की कार्यवाही में हुआ । सोमवार सुबह 11:00 बजे लोकसभा की कार्रवाई शुरू हुई लेकिन हंगामे के बीच कार्रवाई को पहले 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ।जैसे ही यह कार्रवाई दोबारा शुरू हुई कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर लोकसभा में पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।विपक्ष का हंगामा शांत नही हुआ था जिसके चलते एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही थम गई और सभा को 2:00 बजे के लिए स्थगित करना पड़ा।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा की यह सिर्फ देश में चर्चा का विषय नहीं है बल्कि पूरे विश्व में इस बात पर चर्चा की जा रही है ।जासूसी कांड का मुद्दा केवल अकेला हमारे देश का मुद्दा नहीं है ।अधीर रंजन ने कहा कि इजराइल फ्रांस, हंगरी अमेरिका और यूरोपीय देश भी इस मुद्दे को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं ।तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों घबराए हुए हैं। अधीर रंजन ने कहा की पेगासस जासूसी का मुद्दा है ,इसमें हमारी क्या गलती है यदि हम इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं सदन के शुरुआत से ही पहले दिन से ही हम किसानों के मुद्दे, महंगाई और कोरोना जैसे विषयों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। हम जासूसी कांड पर सदन में चर्चा करना चाहते हैं।

MUST READ