कृषि कानून के विरोध में जंतर मंतर पर चल रही ‘किसान संसद’ में पहुंचा विपक्ष, पीएम मोदी को लेकर राहुल ने कहि ये बड़ी बात…

केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर में किसान संसद लगाकर प्रदर्शन कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों के इसी प्रदर्शन में विपक्ष भी उनका साथ देने पहुंच गया है। शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का साथ देने तकरीबन 14 विपक्षी दलों के नेता बस में सवार होकर जंतर-मंतर पहुंचे इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।

जंतर मंतर में पहुंचकर राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने किसानों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया इस दौरान सांसदों ने किसान बचाओ देश बचाओ के नारे भी लगाए बता दें कि विपक्षी दल के प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ एनसीपी शिवसेना समाजवादी पार्टी डीएमके आरजेडी समेत वाम दल के नेता सम्मिलित हुए। हालांकि इस प्रदर्शन में बीएसपी टीएमसी और आम आदमी पार्टी के नेता सम्मिलित नहीं हुए।

विपक्षी दलों के साथ किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया राहुल गांधी ने कहा कि और सभी विपक्षी पार्टियों ने काले कानूनों को हटाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है । राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार को इन तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करना ही होगा इस पर चर्चा से काम नहीं होगा । वही पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर भी राहुल ने सरकार पर हमला किया राहुल ने कहा कि ,हम संसद में पेगासस की बात करना चाहते हैं वहां पर वे पेगासस की बात नहीं होने दे रहे हैं राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हर हिंदुस्तानी के फोन के अंदर घुस गए हैं।

बता दे कि राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में पहले भी ट्रैक्टर चलाकर संसद तक का सफर तय किया था और सरकार का विरोध किया था वहीं संसद परिसर के बाहर भी कांग्रेस सांसदों एवं अन्य विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर किसानों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की थी। वहीं अब राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ जंतर-मंतर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई।

MUST READ