संसद से विजय चौक तक शुरू हुआ विपक्ष का मार्च, खरगे बोले – राहुल को नहीं मिल रही बोलने की इजाजत

विपक्षी सांसदों ने कई अडानी मामले में जेपीसी समेत कई मुद्दों को लेकर संसद से विजय चौक तक के लिए विरोध मार्च शुरू कर दिया है। इस बीच पुलिस ने विजय चौक पर घोषणा की और मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को सूचित किया कि वे आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है और यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस विपक्षी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। खरगे ने इस दौरान कहा कि जेपीसी की मांग को लेकर हम यहां धरना दे रहे हैं। पीएम मोदी लोगों से कुछ छुपाना चाहते हैं. ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने सरकार से करोड़ों रुपये लूटे और इस देश से भाग गए और पीएम मोदी उनके बारे में नहीं बोल रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब है कि वे लूटपाट करते रहेंगे और आप अपना मुंह बंद रखें। राहुल गांधी ने आज पत्र लिखकर बोलने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस देश में निरंकुशता और तानाशाही आ जाएगी।

MUST READ