भारत के केवल 2 ही खिलाड़ी अब तक इंग्लैंड में लगा पाए हैं दोहरा शतक, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

Liberal Sports Desk : इंग्लैंड की परिस्थितियों को हमेशा से ही गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड की स्विंग कंडीशन में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के इंग्लैंड में प्रदर्शन की बात करें तो सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली राहुल द्रविड़ यह वह खिलाड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर भी अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है लेकिन इस आर्टिकल में हम यह बताने जा रहे हैं कि भारत के अब तक केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर दोहरा शतक लगाया है।

सुनील गावस्कर : सुनील गावस्कर भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं आंकड़े भी यही गवाही देते हैं कि सुनील गावस्कर भारतीय टीम के अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक होंगे तो यह कहना गलत नहीं होगा अपने बल्ले से हर परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुनील गावस्कर इंग्लैंड में जाकर भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते थे सुनील गावस्कर भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है सुनील गावस्कर ने 1979 में दा ओवल के मैदान पर 221 रनों की शानदार पारी खेली थी उस मैच को सुनील गावस्कर के 221 रनों को इसलिए याद किया जाता है क्योंकि भारतीय टीम इस मुकाबले में 438 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन अंत में भारतीय टीम ने 429 रन ही बना पाए थे सुनील गावस्कर ने शानदार पारी खेली थी जो आज भी भारतीय फैंस के जहन में जिंदा है।

राहुल द्रविड़ : भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले शानदार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, हर जगह जाकर शतक लगाएं हैं। राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर के बाद इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर दोहरा शतक लगाने का कारनामा की है। राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में 2002 में द ओवल के मैदान पर 217 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने 515 रनों का विशाल स्कोर बनाया था सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने दोनों ने इंग्लैंड के एक ही ग्राउंड पर दोहरा शतक लगाया है और वह ग्राउंड है दा ओवल।

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में जाकर 2011 में एक ही दौरे पर चार शतक लगाने का कारनामा किया है। द्रविड़ को हमेशा से ही इंग्लैंड की परिस्थिति में राहुल द्रविड़ शानदार बल्लेबाज बनकर साबित हुए हैं। उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियां एक बल्लेबाज के तौर पर बेहद रास आती थी।

MUST READ