केवल तीन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स में लगाया है शतक

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पहले दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार शतक लगाया। लोकेश राहुल का यह इंग्लैंड में दूसरा शतक था और लॉर्ड्स के मैदान पर पहला शतक। इससे पहले नॉटिंघम टेस्ट में राहुल शतक से 16 रन दूर रह गए थे लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने उस अधूरी रह गई कसर को पूरा कर लिया। आपको बतादे अब तक इंग्लैंड में कई सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए खेलने गए हैं लेकिन केवल तीन भारतीय सलामी बल्लेबाज है जिन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया है।

वीनू मांकड़ भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहला शतक वीनू मांकड़ ने सन 1952 में लगाया था। जब उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों की शानदार पारी खेली थी। किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज का लॉर्ड्स के मैदान पर वह पहला शतक था। मीनू मांकड़ शानदार तकनीक वाले खिलाड़ी थे जिन्हें इंग्लैंड की सरजमी बेहद रास आती है।

रवि शास्त्री : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम के दूसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज थे जिन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर जाकर शतक लगाया था। रवि शास्त्री ने 1990 में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी। जो वीनू माकन के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज के द्वारा दूसरी शतकीय पारी थी।

केएल राहुल : 2019 में भारत की टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए केएल राहुल की इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हुई। और इस वापसी का जश्न लोकेश राहुल ने शानदार शतक लगाकर मनाया। लोकेश राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट में 84 रनों की पारी खेली थी और वह 16 रनों से शतक से चूक गए थे। लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने यह चूक नहीं की और 129 रनों की शानदार पारी खेली और लंबे समय बाद किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज के द्वारा लॉर्ड्स के मैदान पर शतक भी आया।

MUST READ