आज ही के दिन लगातार दो विश्व कप का फाइनल खेलने वाली टीम ने दर्ज की थी अपनी पहली टेस्ट जीत
Liberal Sports Desk : 11 सितंबर 1985 यह वही दिन था जब क्रिकेट इतिहास में लगातार 2007 और 2011 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली श्रीलंका की टीम ने अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। यह टेस्ट जीत श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराते हुए हासिल की थी इससे पहले श्रीलंका ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता था और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंकाई टीम की पहली टेस्ट जीत थी। जिसके बाद से श्रीलंका टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने 3 साल के अंतराल में 12 टेस्ट मैच खेले थे लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं हुई थी। लेकिन इस जीत के बाद से श्रीलंकाई टीम में लगातार जीत दर्ज करना शुरू कर दिया था।
आज ही के दिन हुआ था उस भारतीय खिलाड़ी का जन्म जिस ने कंगारुओं के खिलाफ मचा दिया था कहर
11 सितंबर के दिन उस भारतीय खिलाड़ी का जन्म हुआ था जिस ने कंगारुओं के खिलाफ 6 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया था। 2007 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ कर रख दी थी। उसके बाद मुरली कार्तिक ने उस मैच में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी थी। पहले ऐसा खौफ मुथैया मुरलीधरन को लेकर देखा गया था लेकिन उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुरली कार्तिक को लेकर खौफ खाते हुए नजर आ रहे थे।