आज ही के दिन क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी ने खेली थी इंग्लैंड में अपनी अंतिम पारी

Liberal Sports Desk : क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने आज ही के दिन इंग्लैंड में अपनी अंतिम पारी खेली थी और उस अंतिम पारी में उन्होंने 153 रन बना डाले थे और आखिर यह दर्शा दिया था कि क्यों उन्हें क्रिकेट का डॉन कहा जाता हैं। डॉन ब्रैडमैन अगर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अंतिम पारी में 0 पर आउट ना होते और केवल 4 रन बना लेते तो उनका अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में औसत 100 का होता।

आज ही इंग्लैंड के उस कप्तान का जन्म दिवस है जिसने पलट दी इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट की रूपरेखा

10 सितंबर उस खिलाड़ी का जन्मदिवस है जिसने इंग्लैंड के वनडे और टी-20 क्रिकेट की किस्मत बदल कर रख दी। 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम लीग स्टेज से ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड में मची उथल-पुथल ने मोर्गन को टी-20 और वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का कप्तान बना दिया और उसके बाद मोर्गन ने इंग्लैंड के T20 क्रिकेट खेलने और वनडे क्रिकेट खेलने के अंदाज को ही बदल दिया। और उसका नजारा यह रहा कि इंग्लैंड 2019 का विश्व कप जीत गया 2016 t20 विश्व कप का फाइनल खेला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अब मोर्गन की निगाहें अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है।

बेलिंडा क्लार्क : आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क का जन्म दिवस भी है जो महिला क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं ब्लेंडर क्लार्क ने महिला क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक लगा दिया था जो अभी भी उनके नाम है अगर हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उनके नाम 172 रनों का दूसरा सर्वश्रेष्ठ इसको दी है

MUST READ