आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास में इस खिलाड़ी ने रच दिया था इतिहास
Liberal Sports Desk : 8 सितंबर क्रिकेट इतिहास में कई नए रिकॉर्ड लेकर भी आया। क्रिकेट इतिहास में इस दिन कई नए रिकॉर्ड भी बने लेकिन एक इतिहास ऐसा भी बना था जब सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगा दिया था। और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने किया था जब उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने जब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था तब उनकी उम्र केवल 17 वर्ष थी। जो टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वालों में सबसे कम उम्र मोहम्मद अशरफुल की थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए शतक जड़ दिया था। हालांकि बांग्लादेश वह मुकाबला हार गया था लेकिन इतिहास में मोहम्मद अशरफुल का नाम हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
8 सितंबर आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की थी एशेज श्रंखला
8 सितंबर 2019 आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रंखला को रिटेन किया था। जब स्टीवन स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की थी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट मैच में भी बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर भी श्रृंखला जीती थी और उसके बाद इंग्लैंड में जाकर भी श्रंखला जीत ली और एशेज को रिटेन कर लिया था। जिसमें स्टीव स्मिथ का बेहद बड़ा योगदान था।