आज ही के दिन माइकल वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने रचा था इतिहास

Liberal Sports Desk : 12 सितंबर 2005 आज ही के दिन 1997 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम ने 2005 मेंओवल के मैदान पर माइकल वॉन की कप्तानी में एशेज को रिटेन किया था। माइकल वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने यह बेहद शानदार जीत 2-1 से अर्जित की थी। ऑस्ट्रेलिया को एशेज को बचाने के लिए ओवल टेस्ट मैच को जीतना था लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हुआ और 2-1 से इंग्लैंड ने एशेज सीरीज जीत ली. इस सीरीज में माइकल वॉन एंड्रयू फ्लिंटॉफ केविन पीटरसन एंड्रू स्ट्रॉस हारमिशन जैसे शानदार खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को एशेज सीरीज जिता दी थी। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के योगदान को इस सीरीज में कोई नहीं भूल सकता यह कहना भी गलत नहीं होगा कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बदौलत ही इंग्लैंड य सीरीज जीत पाया था।

आज ही के दिन हुआ था उस खिलाड़ी का जन्म जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम का कहा जाता है स्विंग मास्टर

12 सितंबर 1977 आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज नाथन ब्रेकन का जन्म हुआ था। जिसने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके उन खिलाड़ियों के बीच अपनी जगह बनाई थी जिन खिलाड़ियों के बीच जगह बनाना उस वक्त बेहद मुश्किल था। नेथन ब्रेकन ने 1998- 99 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई थी जब उनके पास ग्लेन मैग्राथ डेमियन फ्लेमिंग जैसे गेंदबाज मौजूद हुआ करते थे। हालांकि उस वक्त नेथन ब्रेकन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन नेथन ब्रेकन का असल प्रदर्शन शुरू हुआ 2005 के बाद जब धीरे-धीरे करके इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी गेंदों के सामने परेशान करना शुरू कर दिया था। फिर चाहे वह सचिन तेंदुलकर हो वीरेंद्र सहवाग हो क्रिस गेल हो या फिर ब्रायन लारा हो। बड़े से बड़ा दिग्गज बल्लेबाज भी ब्रेकन की गेंदों के सामने परेशान नजर आता था। 2009 में नेथन ब्रेकन ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था। 2007 वर्ल्ड कप में नेथन ब्रेकन ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत बेहद ही बुरा रहा था चोट के कारण इनका करियर जल्दी ही खत्म हो गया।

MUST READ