पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश ने बनाया नया रिकॉर्ड, मात्र 6 घंटे में लगाई गई एक करोड़ लोगों को वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर देश को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। कोरोना टीकाकरण में देश ने रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इन कार्यक्रमों के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरोना टीका लगवाने के भी लक्ष्य रखा था जिसे दोपहर 1 बजे तक ही पूरा कर लिया गया है। बता दें कि पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष अभियान के तहत देश के 1 लाख से स्थानों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

वैक्सीनेशन महाअभियान के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से लोगों की सेवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

MUST READ