Tweet War : राहुल के नफरत वाले बयान पर सीएम योगी ने सुनाई मानस की चौपाई , कहा – तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ पर किए गए हमले के जवाब में अब सीएम योगी ने डेढ़ घंटे के भीतर ही जोरदार पलटवार कर दिया। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा था कि जो नफरत करे वह योगी कैसा। राहुल गांधी के इस बयान के डेढ़ घंटे के भीतर ही उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार मुख्यमंत्री कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ ने आक्रामक अंदाज में कांग्रेस नेता पर जवाबी पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘जो नफरत करे वो योगी कैसा’ बयान पर रामचरितमानस की चौपाई के साथ जवाबी हमला किया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की जिन्ह के रही भावना जैसी।प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी। इस चौपाई का अर्थ होता है कि जो जैसा सोचता है उसे वैसा ही सब कुछ नजर आता है।

रामचरितमानस की चौपाई के सहारे जहां योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के विचारों पर हमला किया तो वहीं उन्होंने आगे लिखा कि श्रीमान राहुल जी, अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है तो यह नफरत अनवरत जारी रहेगी।

योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान के जरिए जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया तो वही सीएम योगी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अपने एक तेजतर्रार और आक्रामक तेवर से पीछे हटने वाले नहीं है और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वह पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाते रहेंगे।

MUST READ