बुमराह के सामने बेबस नजर आया नंबर एक बल्लेबाज
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान की करारी हार हुई पाकिस्तान की टीम को इस मुकाबले में 228 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम के सामने 357 रनों की चुनौती 50 ओवर में रखी थी लेकिन पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज इस मुकाबले में बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिए। खासतौर पर अगर वनडे क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम की बात की जाए तो बाबर आजम भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। बुमराह और बाबर के बीच 10 से ज्यादा गेंद तक आमना सामना हुआ जिसमें से 9 गेंदे तो बुमराह की बाबर आजम बल्ले से टच तक नहीं कर सके।
वही बुमराह की बात की जाए तो बुमराह लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे थे और बाबर आजम इस वक्त विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन बुमराह के सामने वह पूरी तरह से बेबस नजर आए जो यह बताने के लिए काफी है कि बुमराह कितने बड़े गेंदबाज हैं