अब टीम पर बोझ बन गए हैं ऋषभ पंत, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस वक्त T20 क्रिकेट में फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। ऋषभ पंत को लगातार टीम मैनेजमेंट के द्वारा मौके दिए जा रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत उन मौकों को बिल्कुल भी भुना नहीं पा रहे हैं और लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में खिलाने के चक्कर में संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा जा रहा है। यही वजह है कि अब भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिन्दर सिंह सोढ़ी ने पंत की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिन्दर सिंह सोढ़ी ने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को लेकर कहा कि ” वो अब टीम पर एक बोझ बनते जा रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन को टीम में लाने की जरूरत है। आपको अब वह चांस लेने ही होंगे क्योंकि अब आप हर बार आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी हारकर बाहर नहीं कर सकते। जब आप काफी ज्यादा मौके देते हैं तो फिर दिक्कतें आती हैं। अब नए खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। अब पंत के लिए अब समय निकल रहा है और उन्हें अब प्रदर्शन करना ही होगा। आप इतने समय तक सिर्फ एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं बैठ सकते।

आपको बता दें टीम मैनेजमेंट के द्वारा लगातार ऋषभ पंत को बैक किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन सुधर नहीं रहा है। यही वजह है कि अब ऋषभ पंत की भी जमकर आलोचना होने लगी है और अब उनका पत्ता भी कटता हुआ नजर आ रहा है।

MUST READ