अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर अब मुनव्वर राणा मेहरबान,कहा- तालिबान ने अपने मुल्क को कराया आजाद
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर अब हिंदुस्तान में भी सियासी रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक ओर सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है तो वहीं दूसरी और अब हिंदुस्तान में ही तालिबान के समर्थक नजर आने लगे हैं। तालिबान को लेकर अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा भी मेहरबान नजर आ रहे हैं मुनव्वर राणा ने विवादित बयान देकर तालिबान का समर्थन तो किया ही वहीं उन्होंने भी तालिबान और हिंदुस्तान की आजादी की तुलना कर दी।
मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को जायज ठहराया है मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान ने अपने मुल्क को आजाद कराया है अपनी जमीन पर कब्जा किया है इसमें गलत क्या है। वहीं जब मुनव्वर राणा से पत्रकार ने सवाल पूछा है कि तालिबान के कब्जे को लेकर अफगानिस्तान से लोग भाग रहे हैं एयरपोर्ट से कहर की तस्वीरें सामने आ रही हैं इस पर राणा ने कहा कि इसे आप एक हिंदुस्तानी के तौर पर नहीं सोच सकते। इसको उस हिंदुस्तानी के तौर पर सोचना चाहिए जो अंग्रेजों की गुलामी में था। जिन्होंने देश आजाद कराया था। तालिबान ने भी अपने मुल्क को आजाद करा लिया तो इसमें दिक्कत क्या है।
मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान का जो रवैया है उसे आतंकी या आतंकवाद नहीं कह सकते उन्हें अग्रेसिव कहा जा सकता है। मुनव्वर राणा ने कहा कि हिंदुस्तान में अभी तक आतंकी की परिभाषा ही नहीं निकाली गई है कि आखिर कौन आतंकी है कौन नहीं है। मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान अपने मुल्क के लिए लड़ रहा है तो इसे आप आतंकी कैसे कह सकते हैं।
बता दे की मुनव्वर राणा से पहले भी भारत में तालिबान के समर्थन के बयान सामने आ चुके हैं सपा सांसद शफीक उररहमान और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने भी अपने बयानों से तालिबान का समर्थन किया था। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया।