अब मैं पहले से 10 गुना बेहतर गेंदबाज बन गया हूं, दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज का बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल की टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आइपीएल 2023 से पहले हुंकार भरी है। खलील अहमद का कहना है कि जब मैं भारतीय टीम में खेलता था और अब मैं उससे 10 गुना बेहतर गेंदबाज बन गया हूं। खलील अहमद ने कहा है कि जब मैं भारतीय टीम के लिए खेलता था तब मैं उतना अच्छा गेंदबाज नहीं था अब मैं बहुत बेहतर हो गया हूं।

खलील अहमद ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि ” अब मैं बल्लेबाजों को और खेल को और भी अच्छे तरीके से समझने लगा हूं। दिक्कत यही है कि जब मैं भारतीय टीम के लिए खेलता था तब मैं इतना अच्छा नहीं था।

आपको बता दें खलील अहमद ने भारतीय टीम के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 14 T20 मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

फिलहाल खलील अहमद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और यह सीजन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम को एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है और अगर इस सीजन दिल्ली कैपिटल के लिए खलील अहमद अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कहीं ना कहीं एक बार फिर से भारतीय टीम में उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

MUST READ