अख्तर ब्रेटली से नहीं बल्कि इस गेंदबाज से लगता था सचिन तेंदुलकर को डर
Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व भर के हर खतरनाक गेंदबाज का बखूबी सामना किया है। फिर चाहे वह शोएब अख्तर हो ब्रेट ली हो ग्लेन मैकग्रा हो वसीम अकरम हो एलन डोनाल्ड हो। लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी था जिससे सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करते समय सहमे हुए रहते थे। उस गेंदबाज में उतनी तेजी नहीं थी लेकिन उसके बावजूद उस खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर को हर दफा बेहद ही परेशान किया है इस बात का खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने किया था।
दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को खेलने में होती थी सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा परेशानी
दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा परेशान किया है।
दरअसल हम इस आर्टिकल में बात करें हैं दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत खिलाड़ी हैंसी क्रोनिए की । जो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक थे। इस दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका टीम को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया था लेकिन 1 जून 2002 को प्लेन क्रैश में इनकी मृत्यु हो गई थी।
दरअसल सचिन तेंदुलकर ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी और डर दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत खिलाड़ी हैंसी क्रोनिए के सामने बल्लेबाजी करने में होती थी।
सचिन तेंदुलकर का यह बयान आंकड़ों में भी दिखाई देता है सचिन तेंदुलकर और हैंसी क्रोनिए का आमना सामना 32 बार वनडे मुकाबलों में हुआ हैं। हैंसी क्रोनिए ने इस 32 वनडे मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर का तीन बार विकेट लिया है और वही 11 टेस्ट मुकाबलों में 5 बार हैंसी क्रोनिए सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने में सफल हो पाए आंकड़े यह तो बता रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर इनकी गेंदों पर परेशान हुआ करते थे।
हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ी बड़ी टीमों को हराने लगी थी। हैंसी क्रोनिए का खुद का प्रदर्शन भी पूरी तरह से ऊंचाई पर पहुंच रहा था लेकिन 2000 में उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लग गया जिसके बाद उन्हें आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया। हैंसी क्रोनिए के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद प्रतिबंध तो लग ही गया था लेकिन 1 जून 2002 को एक प्लेन क्रैश में उनकी असमय मौत भी हो गई।