2011 विश्व कप की टीम में ना होना मेरे लिए बड़ा झटका था, मौजूदा कप्तान का बड़ा बयान

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2011 विश्व कप में भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें भारत ने जब साल 2011 में वानखेड़े मैदान पर श्रीलंका को हराते हुए विश्व कप अपने नाम किया था तो रोहित शर्मा भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे। क्योंकि रोहित शर्मा के स्थान पर शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली उस विश्वकप का हिस्सा बने थे और 282 रन बनाए थे।

2011 विश्व कप की टीम में ना चुना जाना मेरे लिए एक बड़ा झटका था

हाल ही में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने जिओसिनेमा पर एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने उस सेटबैक के बारे में भी बताया है जब 2011 विश्व कप की टीम में रोहित शर्मा की जगह नहीं बनी थी उसके बाद उन्होंने क्या किया था।

रोहित शर्मा ने कहा कि ” 2011 विश्व कप की टीम में ना होना मेरे लिए एक बड़ा झटका था। इस दौरान मैंने खुद के साथ समय बिताया, योग व ध्यान किया और इससे मुझे मदद मिली।

आपको बता दें रोहित शर्मा ने काफी पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 2007 का T20 विश्व कप भी खेला था और फाइनल में अहम पारी भी खेली थी। लेकिन रोहित शर्मा उसके बाद खराब फॉर्म से जूझने लगे और इस वजह से उनकी भारतीय टीम में जगह नहीं बन पा रही थी और तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंडर-19 के उभरते सितारे विराट कोहली ने अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दी थी और इसी वजह से उन्हें 2011 विश्व कप की टीम में जगह मिली थी।

MUST READ