नीतीश कुमार में है प्रधानमंत्री बनने की क्षमता, पीएम मोदी के अलावा वह भी है प्रधानमंत्री मटेरियल-JDU नेता का बयान

देश की सियासत में इन दिनों आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष अपने प्रधानमंत्री चेहरे की तलाश कर रहा है। इन चेहरों में हाल ही में दिल्ली दौरे में आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले के लिए पीएम का चेहरा भले ही अबतक तक न चुन पाया हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन वाली जनता दल यूनाइटेड के नेता द्वारा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने का सिलसिला शुरू हो चुका है और इस बयान के साथ नए सियासी कयास भी लगाने चालू कर दिए गए हैं।

दरअसल जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने देश में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पीएम के चेहरे को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है। दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की ‘आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके अलावा और भी लोग प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं उनमें नीतीश कुमार का नाम भी है स्वाभाविक रूप से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटेरियल का ही कहा ही जाना चाहिए’

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि हम लोग गठबंधन में उनके साथ हैं जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कर रहा हूं। जदयू नेता के बयान ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी है। अब यह भी कयास राजनैतिक गलियारों में लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि क्या आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में देश के सामने रख सकती हैं। हालांकि अभी इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

MUST READ