न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज ने इंग्लैंड में टी-20 मुकाबले में किया धमाका

Liberal Sports Desk: न्यूज़ीलैंड के तूफानी गेंदबाज ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी धारदार गेंदों से धमाका कर दिया है हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन की जिन्होंने T20 ब्लास्ट के एक मुकाबले के दौरान हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया।

T20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें हैरी ब्रूक ने मात्र 50 गेंदों में 10 चौके व तीन छक्कों की मदद से 91 रनों की नाबाद पारी खेली व साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज एडम लीथ ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर 180 रनों के लक्ष्य तक यॉर्कशायर को पहुचाया

रॉब जोन्स और स्टीवन क्रॉफ्ट ने लंकाशायर को ला दिया था जीत के करीब

जवाबी पारी खेलने उतरी लंका शायर की टीम ने अच्छी शुरुआत की एक समय रॉब जोन्स और स्टीवन क्राफ्ट टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन तभी न्यूजीलैंड के गेंदबाज का तूफान T20 मैच में आ गया और मैच लंकाशायर के हाथों से फिसल गया

लोकी फर्गुसन ने ली हैट्रिक

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन जो यॉर्कशायर के लिए खेल रहे थे फर्गुसन यॉर्कशायर के लिए अंतिम ओवर लेकर आए और उन्होंने चौथी पांचवी और छठी गेंद पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लेकर जमाई और यॉर्कशायर की झोली में जीत डाल दी लोकी फर्गुसन ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल।

MUST READ