कोरोना नेगेटिव होने के बाद अब टीम से जुड़ सकेगा न्यूजीलैंड का खिलाड़ी
Liberal Sports Desk : बांग्लादेश के दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम के युवा शानदार बल्लेबाज फिन एलेन अब दो बार कोरोना नेगेटिव टेस्ट होने के बाद टीम से जुड़ सकेंगे। जिसकी जानकारी हेड कोच ने दे दी है। आपको बता दें बांग्लादेश दौरे पर जाते ही फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अब दूसरे टी 20 में खिलाया जा सकता है। उन्हें पहले टी-20 मुकाबले में भी टीम में जगह नहीं मिली थी।
टीम के हेड कोच ने भी कहा है कि फिन एलेन के आने के बाद हमारी टीम मजबूत हो जाएगी। क्योंकि फिन एलेन एक शानदार खिलाड़ी हैं हम आशा करते हैं कि फिन एलेन शानदार फॉर्म में वापसी करें।
पहले टी-20 मुकाबले में फिन एलेन को टीम में नहीं शामिल किया गया था। जिसके कारण न्यूजीलैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दूसरे टी-20 मुकाबले में फिन एलेन को जगह मिलेगी या नहीं अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। क्योंकि न्यूजीलैंड के हेड कोच ने यह भी कहा है कि हम यह देखेंगे कि वह कितने फिट हैं और उसके बाद ही हम देखेंगे कि उन्हें किस टी-20 मुकाबले में खिलाया जा सकता।
हंड्रेड लीग में शानदार फॉर्म में थे फिन एलेन
फिन एलेन के अगर क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई द हंड्रेड लीग में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह रही थी कि उन्हें न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। फिन एलेन की खासियत यह है कि वह बेहद आक्रामक बल्लेबाज है। जिसकी न्यूज़ीलैंड की टीम को जरूरत भी है।