यूरो कप में इंग्लैंड की हार को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने उड़ाया टीम का मजाक
Liberal Sports Desk :आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिली हार को न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अबतक नहीं भुला पाए हैं। फाइनल में इंग्लैंड की टीम को सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था।जो काफी विवादित भी रहा।
जिम्मी नीशम ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम की यूरो कप फाइनल में हार को लेकर ली चुटकी
नीशम ने सोशल मीडिया ट्वीट करते हुए लिखा कि” मैच के अंत में पेलंटी शूटआउट क्यों रखा गया था। क्यों नहीं उस टीम को विजेता घोषित किया जाता जिसने सबसे अधिक पास दिए।
Why is it a penalty shootout and not just whoever made the most passes wins? 👀 #joking 😂
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 11, 2021
2019 वर्ल्ड कप में कुछ इसी तरह का हुआ था वाक्या
2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की आवश्यकता थी न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 2 रन बनाने थे और ऐसे में न्यूजीलैंड और आखिरी गेंद पर केवल 1 रन ही बना पाया था पर इंग्लैंड को सुपर ओवर में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्री लगाने को लेकर विजेता घोषित कर दिया गया था जिसको लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेहद निराश नजर आए थे