श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को देखने मिलेगा नया यूज़वेंद्र चहल, जानिए क्या है खास

Liberal Sports Desk :भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से पहले भारत के लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने हुंकार भरी है। यूज़वेंद्र चहल ने कहा कि श्रीलंका सीरीज से एक नया आत्मविश्वास से भरा हुआ यूज़वेंद्र चहल देखने मिलेगा यूज़वेंद्र चहल ने आखिर ऐसा क्यों कहा चलिए आपको बताते हैं।

यूज़वेंद्र चहल ने कहा अपने वेरिएशन पर दूंगा ध्यान

श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज से पहले यूज़वेंद्र चहल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं अपने वेरिएशन पर ध्यान दे रहा हूं और इस सीरीज में उन पर ही फोकस करूंगा मैं दूसरी गेंदों पर ध्यान नहीं लगाऊंगा और पूरी तरह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मैं इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल और टी 20 विश्व कप पर ध्यान लगाऊंगा।

2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से अंदर-बाहर होते रहे यूज़वेंद्र चहल

आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के पहले या 2019 वर्ल्ड कप तक यूज़वेंद्र चहल भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा रहे थे लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में थोड़ी सी अनिरन्तरता देखने मिली और वह टीम से अंदर बाहर होने लगे उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी दो वनडे मैचों के बाद बाहर कर दिया गया और इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर कर दिया गया जिसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी करने को बेकरार नजर आ रहे हैं।

T20 वर्ल्ड कप में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं यूज़वेंद्र चहल

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके T20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपने स्थान की दावेदारी पेश करना चाहेंगे T20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाना है ऐसे में 9 विकेट पर यूज़वेंद्र चहल जैसा लेग स्पिनर विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकता हैं।

MUST READ