गुजरात में आज होगा नए मंत्रिमंडल का विस्तार,उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की हो सकती है छुट्टी

गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ तो ले ली है लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गुजरात में भी भारी अटकलें देखने को मिल रही हैं। गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम बुधवार को होना था लेकिन अचानक तय कार्यक्रम टल गया जिसके बाद ऐसी खबर सामने आए कि कार्यक्रम को पूर्व मंत्रियों के विरोध के चलते टालना पड़ा।वहीँ अब शपथ ग्रहण समारोह का यह कार्यक्रम गुरुवार को रखा गया है।

दरअसल नए कैबिनेट को लेकर सूत्रों के द्वारा ऐसी खबर आ रही है कि भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में किसी भी पुराने मंत्री को जगह नहीं दी जाएगी इसके लिए 27 नए चेहरे मंत्री पद के रूप में गुजरात में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के इसी फार्मूले के चलते पुराने सभी मंत्री नाराज हो गए और विरोध के चलते कार्यक्रम को टालना पड़ा हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने भी यह बयान नहीं दिया है लेकिन जिस हिसाब से घटनाक्रम घटा ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं।

नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के आज के कार्यक्रम में गुजरात में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है जिसमें विजय रुपाणी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की एक साथ छुट्टी कर गुजरात में सभी नए चेहरे भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल में नजर आ सकते है।

वहीं इसमे जो बड़ा नाम सामने आ रहा है वह है गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का जो भूपेंद्र पटेल से पहले मुख्यमंत्री के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन अचानक भूपेंद्र पटेल गुजरात की कमान सौंप दी गई जिसके बाद नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी वही खबरें सामने आ रहे हैं कि नितिन पटेल की मंत्रिमंडल से भी छुट्टी हो सकती है।

MUST READ