नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से चढ़ा पंजाब का सियासी पारा कहा,इस पार्टी ने मेरे विजन और काम को पहचाना है

सियासत की पिच पर नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों से छक्के चौके जड़ने से कभी पीछे नहीं रहते हैं मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू का एक ऐसा ही बयान सामने आया जो कहीं न कहीं पंजाब में अगले साल होने वाले वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बनने वाले नए समीकरणों की ओर इशारा करते नजर आ रहा है।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने अब आम आदमी पार्टी के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारे विपक्षी आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है,2017 से पहले की बात हो (बेअदबी , ड्रग्स,किसानों के मुद्दे,भ्रस्टाचार और बिजली संकट पर पंजाब के लोगो का खयाल रखना)या आज जैसा मैं पंजाब मॉडल पेश करता हूँ,लोग जानते हैं कि वाकई में मैं पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है’.

नवजोत सिंह सिद्धू का यह बयान सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के सांसद और पंजाब प्रमुख भगवंत मान के उस सवाल पर जवाब देते हुए आया जिस उन्होंने पूछा था कि सिद्धू थर्मल प्लांट द्वारा कांग्रेस को चंदा दिए जाने के मुद्दे पर चुप क्यों हैं।सिद्धू के बयान के बाद से ही सियासी गलियारों में आमआदमी पार्टी और नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर हलचल मच गई।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद से ही सियासी गलियारों कैप्टिन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर मुद्दा बनकर सामने आ गयी है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल और सिद्धू के रिश्तों को लेकर भी चर्चा चालू हो गयी है लोगो के द्वारा ऐसे कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू केजरीवाल का हाँथ थाम सकते हैं।

MUST READ