नवजोत सिंह सिद्धू को बनाया जा सकता है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,हरीश रावत ने दिया बड़ा बयान

पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही अंतरकलह अब खत्म हो सकती है वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद को भी खत्म करने के रास्ते निकाल लिए गए हैं ऐसे संकेत दिए हैं पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की आपसी कलह को खत्म करने के लिए रास्ते निकाल लिए गए हैं।

अमरिंदर सिंह बने रहेंगे मुख्यमंत्री, सिद्धू को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष

हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस ओर इशारा किया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे वही नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर सौंपी जाएगी। वहीं हरीश रावत ने यह भी साफ कर दिया है कि कैप्टन कांग्रेस आलाकमान की बात मानने को तैयार हो गए हैं।

हाल ही में हुई थी बैठक

पंजाब कांग्रेस में चल रही है अंतरकलह को दूर करने के लिए बुधवार को बैठक की गई थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेश महासचिव प्रियंका गांधी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत मौजूद थे वही बैठक के बाद हरीश रावत ने यह भी कहा था कि जल्द ही इस विवाद को खत्म किया जाएगा।

MUST READ