कांग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, हो सकता है बड़ा फैसला

पंजाब कांग्रेस में चल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद कुछ हद तक सुलझता हुआ नजर आ रहा था। बीते दिन ऐसी खबरें सामने आई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री का चेहरा रहेंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दोनों नेताओं के बीच चल रहे इस विवाद को खत्म करने के लिए फॉर्मूला निकाले जाने की भी बात की गयी थी। लेकिन इन तमाम बातों से इतर मामला और भी गर्मा गया। सूत्रों की माने तो सिद्धू को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों से कैप्टन नाराज हो गए और कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से फोन पर बात कर यह तक कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं की बागडोर में लड़ा जाएगा।

सोनिया -सिद्धू की मुलाकात के बाद हो सकता है बड़ा फैसला

शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू अपनी नाराजगी लेकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गए हैं नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे वहीं इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में हो रही इस बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

MUST READ