मेरे बचपन के हीरो ने मुझे टीम से बाहर निकाला, एबी डिविलियर्स के लिए मेरे दिल में कोई इज्जत नहीं

Liberal Sports Desk : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सुपरस्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स अभी बिना क्रिकेट खेले ही सुर्खियों में हैं और उनके सुर्खियों में रहने का कारण इस वक्त उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सिलेक्टर हुसैन मानक ने एबी डी वलियर्स के ऊपर कगिसो रबाडा को 2015 के भारतीय दौरे में शामिल न करने का आरोप लगाया था जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने इस पर खुलकर सफाई भी दी थी। अब इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के ही एक क्रिकेटर जो एबी डिविलियर्स को अपना हीरो मानते हैं उन्होंने एबी डी विलियर्स के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है।

एबी डी विलियर्स के ऊपर खाया जोंडो ने लगाया बड़ा आरोप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी खाया जोंडो ने ए बी डिविलियर्स को लेकर कहा कि 2015 के भारत दौरे में एबी डिविलियर्स ने मुझे टीम से बाहर निकाल कर डीन एल्गर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। उस समय खाया जॉन्डो दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे और सीरीज 2-2 से बराबर चल रही थी और अंतिम वनडे मुकाबले में खाया जॉन्डो की जगह डीन एल्गर को डिविलियर्स ने टीम में शामिल किया था।

खाया जोंडो ने एबी डी विलियर्स को लेकर कहा कि ” एबी डी विलियर्स ने मुझे अकेले में अपने कमरे में बुलाया और कहा कि तुम्हें नहीं खेलना चाहिए। वो खुद ही समझाने की कोशिश कर रहे थे और खुद ही जिम्मेदारी ले ली। जिसके बाद खाया जोंडो ने कहा कि उसके बाद से मेरे मन से सारी इज्जत एबी डी विलियर्स के लिए उतर गई थी।

मैंने एबी डिविलियर्स को अपना बचपन का हीरो मानता था और उन्होंने ही मुझे टीम से बाहर निकाल दिया। हालांकि फिर मैं यह समझ गया था कि अब टीम को मेरी जरूरत नहीं है।

जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त दक्षिण अफ्रीका के कई ब्लैक खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को एक लेटर लिखकर इस पर फैसला लेने की बात कही थी

MUST READ