मुथैया मुरलीधरन सचिन से नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से उन्हें लगता था डर
Liberal Sports Desk : श्रीलंकाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट मैचों में 800 विकेट ले चुके हैं। जब भी भारत और श्रीलंका के मैच होता था तो सबकी नजरें भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंकाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर टिकी हुई होती थी। सचिन तेंदुलकर ने कई दफा मुथैया मुरलीधरन की गेंदों की जमकर पिटाई भी की है तो वहीं कई बार मुथैया मुरलीधरन ने सचिन तेंदुलकर का विकेट भी लिया है। लेकिन मुथैया मुरलीधरन का कुछ और ही मानना है। उनका कहना है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि इन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और वह बल्लेबाज हैं वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा।
भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि ” मुझे सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने में डर नहीं लगता था क्योंकि सचिन कुछ बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते थे. वीरेंद्र सहवाग सचिन के विपरीत थे। जिन तेंदुलकर अपना विकेट बचाए रखते थे और पूरी तकनीक के साथ खेलते थे।
मुरलीधरन ने कहा कि “मुझे लगता था कि सचिन तेंदुलकर ऑफ स्पिन बेहतरीन खेलते थे लेकिन कहीं ना कहीं मुझे करियर के दौरान यह भी लगा कि सचिन तेंदुलकर ऑफ स्पिन में थोड़े से फसते भी नजर आते थे। मैंने उन्हें लेग स्पिन पर बेहतरीन शॉट लगाते देखा है। मैंने कई बार सचिन तेंदुलकर को आउट भी किया है हालांकि मुझे यह नहीं मालूम क्योंकि मैंने कभी उनसे खुलकर यह नहीं पूछा कि क्या आप ऑफ स्पिन खेलने में असहज महसूस करते हैं। यही वजह रही कि अन्य खिलाड़ियों की तुलना में मैं सचिन के सामने थोड़ा कामयाब रहा लेकिन सचिन को आउट करना आसान बिल्कुल भी नहीं था।
मुथैया मुरलीधरन ने वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि “मुझे यह दो बल्लेबाज मेरे करियर के दौरान सबसे खतरनाक बल्लेबाज लगे। वीरेंद्र सहवाग बेहद ही खतरनाक खिलाडी थे। उनके लिए हम हमेशा फील्डर बाउंड्री के किनारे लगाकर रखते थे। मुझे मालूम था कि सहवाग हमेशा बड़े शॉट लगाने को देखते थे और मैं यह भी जानता था कि यदि वीरेंद्र सहवाग का दिन होगा तो वह किसी भी गेंदबाज की जमकर पिटाई कर सकता है फिर फील्डर लगाने का क्या फायदा।
वही मुथैया मुरलीधरन ने वर्तमान में विराट कोहली और बाबर आजम दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आज के समय में उनकी गेंदबाजी का बेहतर सामना कर सकते थे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली स्पिन का बेहतर खिलाड़ी है बाबर आजम भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।