हिन्दू महिला को पूजा नहीं करने देता मुस्लिम पति,यूपी के मुरादाबाद में सामने आया लव जिहाद का मामला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कथित तौर पर एक लव जिहाद का मामला निकलकर सामने आया है। यहाँ एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति और ससुराल वाले धार्मिक प्रथाओं को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला एक हिंदू है और उसने आरोप लगाया कि उसे एक मुस्लिम व्यक्ति ने रिश्ते में फंसाया था और बाद में उसे शादी के लिए मजबूर किया।

नमाज पढ़ने के लिए करता है मजबूर

महिला ने आगे आगे दावा किया कि उसके ससुराल वाले उसे हिंदू अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं को करने से रोक रहे थे, जिससे लगातार संघर्ष और तलाक की धमकियां मिल रही थीं।इसके बाद महिला ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।उसने अपने ससुराल वालो को लेकर यह भी कहा, “वह मुस्लिम है, और उसका परिवार नमाज़ (इस्लामी प्रार्थना) पर जोर देता है, जबकि मैं एक हिंदू हूं और पूजा करना चाहती हूं। इसलिए वे चाहते हैं कि अगर मैं उनके रास्ते पर नहीं चलती तो मैं चली जाऊं।

प्रेम जाल में फंसाया

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति अजीम पुत्र मोहम्मद रफी छह महीने पहले जालसाजी से उसके साथ प्रेम-प्रसंग किया, तमाम सपने दिखाकर जिंदगीभर साथ जीने-मरने का वादा कर उसके साथ निकाह भी कर लिया. उसका पति अजीम करने के ही मोहल्ला अंसारिया का रहने वाला है.

एक वक्त के बाद शुरू किया प्रताड़ित


पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय तक सब ठीक-ठाक रहा. इसके कुछ समय बाद उसके पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप है कि उसका पति अजीम उसे पूजा-पाठ नहीं करने देता था. जब-जब वह पूजा-पाठ करती थी तब उसका पति अजीम उसे मारता पीटता है आरोप है कि अजीम की मां नसीमा जहां, बड़ा भाई वसीम, बहन साहिब और बहनोई मुराद अली भी उसे प्रताड़ित करते हैं..

MUST READ