MP : नड्डा ने किया गाँधी परिवार पर प्रहार, कहा – चाय गरम है तो बोलो,लेकिन केतली भी उतनी ही गरम !
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर आये। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओ लगातार प्रदेश की जनता के बीच पहुँच रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भाजपा ने यहाँ राजधानी भोपाल में नए राज्य कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहें।इसके बाद नड्डा ने भोपाल में बुद्धिजीवियों के एक कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया जहाँ उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमले किये।
जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ समय से राजनीतिक दलों का विमर्श बदल गया है। पहले लुभावने वादे करना और बाद में भूल जाना, घोषणापत्र का कोई अर्थ नहीं होता था। आज हम जो कहते हैं वो करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासवाद को आगे बढ़ाया और विकासवाद में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र रखा.
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक नेता कल बयान दे रहे थे कि परिवार की पृष्ठभूमि जानकर ही कानून को लागू करना चाहिए मतलब ‘चाय गरम तो बोले लेकिन चाय के साथ-साथ चाय की केतली भी उतनी ही गरम है’…अपने नेताओं को खुश करने की कोई सीमा नहीं रखी है.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब परिवारवाद और भाजपा का मतलब समाजसेवा है। कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। सत्याग्रह तो 1919 में महात्मा गांधी ने देश के सम्मान के लिए किया था। आप किस के लिए सत्याग्रह कर रहे हो? कोर्ट कहता है माफी मांगों लेकिन आप मना कर देते हैं.नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद।जबकि भाजपा का मतलब है मिशन, समाज सेवा, समाज का सशक्तिकरण, रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति।