फिसड्डी साबित हुआ IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी
आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज अंतिम क्वालीफायर मुकाबला मुंबई और गुजरात की टीम के बीच खेला जाएगा और उसके बाद 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और आईपीएल खत्म हो जाएगा। आईपीएल 2023 में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना था लेकिन इस सीजन उसने अपनी टीम को काफी निराश किया है।
पंजाब किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए सैम करन
आईपीएल 2022 का जब मेगा ऑक्शन हुआ तो उस मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ 50 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। सैम करन इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। लेकिन जितना पैसा सेम करण को दिया गया उस हिसाब से उनका प्रदर्शन नहीं रहा।
सैम करन के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने बल्ले से मात्र 276 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा। वहीं गेंदबाजी करते हुए 10 करन ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से 10 विकेट ही हासिल कर सके। अब अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो सेम करण का यह प्रदर्शन कहीं से भी जायज नहीं है और वह कहीं से भी अपने प्रदर्शन को सही नहीं ठहरा सकें। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को कहीं ना कहीं उनका खराब प्रदर्शन हार के रूप में झेलना पड़ा।