पाकिस्तान गई अंजू पर बरस रहा धन.. इधर भारत में हो गई एफआईआर दर्ज
अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने अपने फेसबुक फे्रंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इसके बाद उस पर धन बरस रहा है। लेकिन भारत में उसके खिलाफ एफआईआर हो गई है। राजस्थान के भिवाड़ी एएसपी सुजीत शंकर ने बताया कि अंजू के पति अरविंद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे पाकिस्तान जाने के लिए उकसाया गया था। हमने आईपीसी की धारा 366, 494, 500, 506 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में अंजू और नसरुल्लाह का नाम शामिल है। भारतीय महिला अंजू विवाहित है और परिवार वालों को बिना बताए वह वीजा बनवाकर पाकिस्तान गई है।