मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज की आंखो से छलके आंसू , देखें इमोशनल VIDEO

आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। पहले सत्र के दौरान मैच में बारिश ने खलल जरूर डाला लेकिन कुछ समय के बाद ही बारिश हटी और खेल फिर से शुरू हो गया। मैच शुरू होने से पहले एक ऐसा वाक्य हुआ जिसने सबको भावुक कर दिया, दरअसल जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरी तो भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ और उस दौरान टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की जब मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया तो वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आ गए थे जिसके कुछ दिनों बाद ही सिराज के ऊपर दुखों का पहाड़ आ टूटा, सिराज को खबर मिली की बीमार होने के कारण उनके पिता का देहांत हो गया है जिन्होंने सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत सारे बलिदान दिए। उसके बाद सिराज ने खुद कहा था की उनके पिता का सपना था की वह एक दिन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट जरूर खेले और सिराज को भी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अपने पिता के सपने को पूरा करने का मौका मिला। सिराज ने भारत के लिए डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट में 5 विकेट निकालकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मोहम्मद सिराज अपने पिता के निधन पर घर भी नहीं गए थे और उन्होंने देश के लिए क्रिकेट खेलना ही सही समझा। सिराज की उस समय अपनी माता जी के साथ फोन पर बात हुई थी और मां ने भी यही बोला था की – आपके पिता का सपना था की आप भारत के लिए खेलो, इसलिए टीम के साथ रहो और उनका सपना पूरा करो। सिराज हर मैच में अपने पिता को याद करते हैं और टीम के लिए शानदार खेल दिखाने के लिए पूरा जोर लगाते है। आज भी मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी कर रहे ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को सस्ते में चलते कर दिया और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया।

यही कारण था की मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के समय सिराज अपने आप को नहीं रोक पाए और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे, शायद वो उस समय अपने पिता को याद कर रहे होंगे जो इस शानदार पल को देखना चाहते थे। आशा करते हैं की सिराज इसी तरह से भारत के लिए क्रिकेट खेलते रहे और अपने देश और पिता का नाम रोशन करें। वहीं सिडनी टेस्ट को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टीम को 2 झटके लग चुके हैं और तीसरे सत्र का खेल जारी है। आज डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी भी अपना पहला टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

MUST READ