मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले खिलाड़ी

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने करिश्माई बल्लेबाजी की। जिसने भारत को पूरी तरह से मैच में वापस ला दिया और इस समय भारत एक मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। और इस मजबूत स्थिति में भारत को लाने का श्रेय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की 89 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत है जिसमें मोहम्मद शमी ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास भी बना दिया।

भारतीय टीम ने जब आज पांचवे दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करना शुरू की तब भारतीय टीम ऋषभ पंत का विकेट जल्दी खो बैठी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम जल्दी ऑल आउट हो जाएगी लेकिन मोहम्मद शामी व जसप्रीत बुमराह की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। मोहम्मद शामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली।

दरअसल मोहम्मद शमी भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिस ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 56 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले 2014 में भुवनेश्वर कुमार ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में 52 रनों की पारी खेली थी। लेकिन मोहम्मद शमी ने 56 रनों की पारी खेल कर उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

MUST READ