मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा क्यों विकेट लेने के बाद होठों पर उँगली रख मनाते हैं जश्न

Liberal Sports Desk : भारतीय क्रिकेट टीम में वर्तमान समय में एक नाम बेहद ही तेजी से चर्चा में आ रहा है। और वह नाम इसलिए चर्चा में आ रहा है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आकर धूम मचा दी है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद अनोखे जश्न मनाते दिखे। मोहम्मद सिराज ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि क्यों विकेट लेने के बाद वह मुंह पर उंगली रख कर जश्न मनाते हैं।

मैच के बाद सिराज से जब यह पूछा गया कि वह मुंह पर उंगली रखकर विकेट लेने के बाद जश्न क्यों मनाते हैं तब उन्होंने इसका जवाब दिया कि “ये मेरे आलोचकों के लिए है जो मेरे लिए कुछ ना कुछ बोलते आये हैं मेरे कहने का मतलब है मैं यह नहीं कर सकता या वो नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।

सिराज ने कहा कि विराट कोहली की मदद से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड के स्लोप का इस्तेमाल करने में कामयाब हुए हैं। सिराज ने कहा कि विराट कोहली ने मुझे बताया कि तुम्हारे लिए कौन सा एन्ड फायदेमंद रहेगा।

MUST READ