विराट कोहली की कप्तानी पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल कहा- विराट कोहली की कप्तानी में निर्णय लेने की कमी

Liberal Sports Desk: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं शानदार फील्डर के तौर पर मशहूर मोहम्मद कैफ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं उन्होंने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के सिलेक्शन को लेकर कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में निर्णय लेने की स्पष्टता की कमी दिखाई देती है।

दरअसल मोहम्मद कैफ ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की मौजूदा टीम में सिलेक्शन कैसे होते हैं इसकी तस्वीर साफ नहीं है। विराट कोहली खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को नहीं देखते हैं। और यही कोहली का तरीका है।

मोहम्मद कैफ ने आगे बात करते हुए कहा कि आप विराट कोहली को जो भी माने लेकिन इस बात से भी आप नजरें नहीं हटा सकते कि विराट कोहली के खाते में अब तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं है। ना ही उन्होंने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

कुलदीप यादव का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई टीम इंडिया

मोहम्मद कैफ ने कहा कि” कभी-कभी मैं थोड़ा नाराज होता हूं कि कुलदीप यादव जैसा मैच विनर का इस्तेमाल भारतीय टीम ठीक तरह से नहीं कर पाई उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं कुलदीप यादव की स्थिति देखकर भी निराश हो जाता हूं। कुलदीप यादव का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। और भारतीय टीम उनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाई है।

विराट कोहली को भी नहीं मालूम कि क्या होगी वर्ल्ड कप में उनकी प्लेइंग इलेवन

टीवी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ से सवाल किया गया कि विराट कोहली वर्ल्ड T20 में उनके प्लेइंग इलेवन क्या होगी तो कैफ ने जवाब दिया कि यह तो विराट कोहली को भी नहीं मालूम है कि उनकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जरूर पहुंचा था लेकिन वहां पर पाकिस्तान से भारतीय टीम को हार मिली थी।वही 2019 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था। ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को कोहली की कप्तानी की अग्नि परीक्षा भी माना जा रहा है।

MUST READ