मिशन 2024 के लिए मोदी ने एजेंडा किया सेट.. विपक्षी गठबंधन को दिया अब यह नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 के सफल आयोजन के बाद मप्र के सागर जिले के बीना पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया और फिर जनता से रूबरू हुए। सभा करते हुए उन्होंने भाजपा और अपना एजेंडा सेट कर दिया है। यानि भाजपा अब धर्मपथ पर ही आगे बढ़ते हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को फतह करने के इरादे से उतर चुकी है। सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर उन्होंने पहली बार सार्वजनिक सभा में अपनी राय रखी, तो विपक्षी गठबंधन इंडिया को निशाने पर रखा। उन्होंने अपना इंडिया गठबंधन को घमंडिया बताया, तो उसे इंडी कहते हुए भी सुनाई पड़े। हालांकि इस दौरान उनकी जुबान लडख़ड़ाई, लेकिन साफ-साफ उन्होंने इंडिया गठबंधन को इंडी कहा।

महापुरुषों के उदाहरण देकर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि सनातन धर्म पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सनातन धर्म को जीवन पर्यंत माना और उसी जिया भी। इसी के सहारे उन्होंने अस्पृश्यता को दूर किया। भगवान श्रीराम से जीवन भर प्रेरणा दी और उनका भजन रघुपति राघव राजाराम.. हमेशा उनका प्रिय रहा। आखिरी समय में भी मुंह से एक ही शब्द निकला हे राम..। मोदी ने स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या देवी और अनेक महापुरुषों के नाम लिए और उनका सनातन धर्म से नाता बताया।

गणेशोत्सव की परंपरा भी याद दिलाई

मोदी ने तिलक की गणेशोत्सव की परंपरा की याद भी दिलाई तो क्रांतिकारियों और भारत माता के बहाने विपक्षियों पर हमलावर रहे। मोदी ने सनातन धर्म में महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास का योगदान बताया। उन्होंने यह भी आह्वान कर दिया कि हमले और बढऩे वाले हैं, देश के सनातनियों को सतर्क रहने की जरूरत है। मोदी ने चेताया कि सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में ढकेलना चाहते हैं और हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। कुल मिलाकर पीएम मोदी ने चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है, जिसमें भाजपा सनातन धर्म के विरोध पर विपक्ष पर और हमलावर होगी।

MUST READ