दर्द से कराहते हुए चेतेश्वर पुजारा ने खेल डाली अर्धशतकीय पारी

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा की शतकीय पारी तो सभी के मन में बस गई है। लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से भारतीय टीम की स्थिति लगातार बेहतर होते जा रही है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी के दौरान सबसे बड़ी गौर करने वाली बात यह रही थी कि चेतेश्वर पुजारा को पैर में चोट लग गई थी लेकिन इस दर्द को सहते हुए भी चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगा डाला था।

रन दौड़ते वक्त मुड़ गया था चेतेश्वर पुजारा का पैर

चेतेश्वर पुजारा जब ओवल के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो पुजारा अपने एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। आमतौर पर पुजारा को बल्लेबाजी की शुरुआत में समय लेकर खेलना पसंद है लेकिन अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने स्ट्रोक खेलना पसंद किये। और यह तकनीक उन्हें कारगर भी साबित हुई और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से लगातार चौके निकलने लगे। लेकिन अचानक रन दौड़ते समय चेतेश्वर पुजारा के पैर में चोट लग गई लेकिन उसके बाद भी चेतेश्वर पुजारा रुके नहीं और पैर में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करते रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया।

धीरे-धीरे अपने रंग में लौटने लगे हैं चेतेश्वर पुजारा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती पांच पारियों में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। और लगातार चेतेश्वर पुजारा की आलोचनाएं होने लगी थी। और यह सवाल उठने लगे थे कि शायद चेतेश्वर पुजारा की लीड्स टेस्ट मैच में अंतिम इनिंग हो। लेकिन चेतेश्वर पुजारा की उस इनिंग में उन्हें एक नई ऊर्जा प्रदान कर दी और उन्होंने 91 रनों की पारी उस टेस्ट मैच में खेल डाली थी। और एक बार फिर जब भारतीय टीम 100 रनों से इंग्लैंड से पिछड़ गई थी तब चेतेश्वर पुजारा ने ओवल टेस्ट मैच में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। और अब पुजारा लय में लौटते नजर आ रहे हैं।

MUST READ