एमपी में शिवराज सरकार के मंत्री ने दी चुनौती, कहा – राज्य में एक भी किसान का कर्ज माफ हुआ हो तो कांग्रेस करे साबित
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कॉन्ग्रेस को खुले मंच से चुनौती दी है। यह चुनौती है किसानों के कर्ज माफी को साबित करने की। भाजपा सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस ने अपने शासन काल के दौरान मध्यप्रदेश में किसानों को जो कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए हैं वह झूठे हैं ढोंग हैं।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कर्ज माफी का मुद्दा सामने आ गया है । कांग्रेस के शासनकाल में भी कर्ज माफी का मुद्दा सुर्खियों में रहा था जब बीजेपी विपक्ष में रहते हुए कमलनाथ सरकार को घेरते नजर आई थी, मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए बयान दे चुके थे कि मध्य प्रदेश में 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा।
शपथ लेने के पहले दिन से ही उस वक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज माफी की शुरुआत भी कर दी थी लेकिन बाद में विपक्ष यानी बीजेपी ने उस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को काफी घेरा था तो एक बार अब वही मुद्दा फिर से निकल आया है और इस बार शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है ।
विस्वास सारंग ने कहा है कि राज्य में अगर एक भी किसान का कर्ज माफ हुआ है तो कांग्रेस उसको साबित करें, सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस को खुले मंच से चुनौती दी है विश्वास सारंग ने यह तक कह दिया कि कांग्रेस के शासनकाल में जो कर्ज माफी के सर्टिफिकेट दिए गए हैं झूठे हैं और ढोंग है ।मध्य प्रदेश की सियासत में कर्ज माफी का मुद्दा लंबे अरसे से चल रहा है कांग्रेस 2018 में सत्ता में कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर ही आई थी और तब किसानों ने कांग्रेस पर भरोसा किया था। लेकिन अब मध्य प्रदेश में भाजपा शासन में और एक बार फिर कर्ज माफी का मुद्दा प्रदेश में उठने लगा है।