माइकल वॉन ने नॉटिंघम की पिच पर पेड़ पौधे लगी हुई फोटो शेयर करते हुए ली चुटकी
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस तो उत्साहित है ही। साथ ही क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी इस सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो कि सोशल मीडिया पर भारत के लिए हमेशा चुटकी भरे ट्वीट करते हुए नजर आते हैं वसीम जाफर से तो हमेशा उनकी तकरार सोशल मीडिया पर देख नहीं मिलती है लेकिन अब उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर एक बार फिर से चुटकी ली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जाना है। जहां पर घांस वाली पिच तैयार की गई है। ऐसे में जाहिर सी बात है इस घास वाली पिच को देखकर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड तो मन ही मन मुस्कुरा रहे होंगे। अब इसी बात को लेकर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया में एक पिक्चर शेयर की है।
माइकल वॉन ने एक क्रिकेट पिच जिसके ऊपर पेड़ पौधे लगे हुए हैं इसकी फोटो शेयर करते हुए उस पर कैप्शन में लिखा कि ” भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का मुझे बेसब्री से इंतजार है यह एक शानदार सीरीज होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जो टेस्ट सीरीज भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा दी थी। ऐसे में इंग्लैंड की टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।