WTC फाइनल के लिए मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम को दी अहम सलाह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ओवल के मैदान पर 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है। मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय टीम सिर्फ रिजल्ट के बारे में ना सोचे और इस चीज पर फोकस करें कि कैसे सफल हो सकते हैं।
द टेलीग्राफ ऑनलाइन के मुताबिक मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘यह कला का सवाल नहीं है। सवाल यही है कि आपको मौका मिल रहा है और आप किस मानसिकता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट जिंदगी है और यहां सभी को खेल से काफी प्यार है। ऑस्ट्रेलिया में मैं सड़क पर आराम से टहल सकता हूं और कोई मुझे पहचान नहीं पाएगा। खास तौर पर इस बड़ी दाढ़ी और टोपी के साथ। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं कई खेलों को भारत में काफी सम्मान दिया जाता है और इसीलिए यहां बहुत दबाव होता है।