मणिपुर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व पार्टी अध्यक्ष गोविंददास कॉन्थोजम भाजपा में हुए शामिल
कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं की सूची में एक और दिग्गज नेता का नाम सम्मिलित हो गया। रविवार को मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कॉन्थोजम भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए हैं। बता दें कि मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में दिग्गज नेता का पार्टी छोड़कर चले जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की मौजूदगी में गोविंदास को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि गोविंददास कॉन्थोजम ने हालही में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद से ही उनके भाजपा में सम्मिलित होने के कयास लगाए जा रहे थे। गोविंद दास विष्णुपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। वहीं वे मणिपुर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे।
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद गोविंददास कॉन्थोजम ने कहा कि ‘अगले साल मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं और मैं उन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरे समर्पण से काम करूंगा’। वहीं मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्व की अच्छे से देखभाल की है और हाल ही में इस क्षेत्र के 5 मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है मणिपुर ने मोदी सरकार को मजबूत बनाने का वादा किया है।