ममता का Mission 2024 – हर 2 महीने में दिल्ली में दस्तक देंगी ममता , दौरे को सफल बताते हुए दिया ये नारा..
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के पांच दिवसीय दौरे पर आई हुई हैं वही उनके दौरे का आज शुक्रवार को पांचवा दिन है। शुक्रवार को दौरा खत्म कर वे कोलकाता लौट जाएंगी वहीं शुक्रवार को अपने दौरे के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने अपने दिल्ली दौरे को सफल करार दिया है।इसी के साथ उन्होंने एक नया नारा भी दे दिया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा तय किया तो सियासी गलियारों में यह बात साफ हो गई थी कि ममता दीदी का दिल्ली का यह दौरा मिशन 2024 की ओर ही रुख करेगा। और दौरे में ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाई भी दीं। दिल्ली दौरे के 5 दिनों में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं से मुलाकात की जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आनंद शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कई बड़े नेताओं से अपने दौरे में मुलाकात की। वही मुलाकातों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले के लिए विपक्ष को एकजुट करने का कार्य ममता बनर्जी कर रही है यह भी संभव है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी विपक्ष के चेहरे के रूप में नजर आएं।
दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार पर हमला बोलने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ा ममता बनर्जी ने पेगासस, कृषि कानून, कोरोना और महंगाई के मुद्दों को लेकर सरकार पर जुबानी तीर छोड़े। वहीं उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में देशभर में खेला होगा और विपक्ष एक इतिहास रचेगा।
लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ
शुक्रवार को अपने दौरे के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने शरद पवार से बात की । वहीं TM C सांसद अभिषेक मुखर्जी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और अपने दौरे को सफल बताया इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम किसानों का समर्थन करते हैं और उनके मुद्दों का भी ।हम हर 2 महीने में दिल्ली आएंगे ममता बनर्जी ने इसी के साथ कहा कि लोकतंत्र चलते रहना चाहिए उन्होंने कहां कि हमारा नारा है “लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ”।