ममता बनर्जी की सीएम की कुर्सी रहेगी सुरक्षित , बंगाल में 3 सीटों पर होंगे उपचुनाव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सीएम की कुर्सी अब खतरे से बाहर है। लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को चुनाव आयोग ने उपचुनावों का ऐलानं कर दिया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बंगाल में भवानीपुर ,शमशेरगंज और जंगीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीखे घोषित कर दी हैं। 30 सितंबर को बंगाल की इन तीनो सीटों पर उपचुनाव होंगे। पश्चिंम बंगाल के साथ ओडिसा में भी इसी तारीख पर उपचुनाव होंगे।बता दे कि चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ साथ आज से ही इन सीटों पर आचार संहिता भी लागू हो गई है।

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने चुनाव जीतकर बंगाल में सरकार बनाई थी लेकिन ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से अपना चुनाव शुभेन्द्रू अधिकारी से हार गई थी। चुनाव में जीत के बाद भले ही ममता हार गई हो लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी लेकिन सीएम पद पर बने रहने के लिए ममता को 6 महीने के अंदर उपचुनाव जीतना है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगातार बंगाल में चुनाव टलटते ही जा रहे थे ऐसे में बंगाल सरकार के विशेष अनुरोध पर चुनाव आयोग ने बंगाल की इन 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।

बंगाल में होने वाले इन उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी वहीँ 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। इस प्रकार उपचुनावों की तारीखे घोषित होने पर टीएमसी और ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिली है।

MUST READ