महेला जयवर्धने ने ठुकराया टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर, जाने क्या है वजह
Liberal Sports Desk : टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल खत्म हो रहा है। और रवि शास्त्री अपने इस कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए भी उन्होंने मना कर दिया है। अब इस तरह की भी खबरें आई कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं लेकिन अभी इस पर किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह कहा गया है कि अनिल कुंबले से पहले बीसीसीआई ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को हेड कोच बनने का ऑफर दिया था जिसे जयवर्धने ने ठुकरा दिया है।
महेला जयवर्धने ने ठुकराया टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर दिया था। लेकिन महेला जयवर्धने ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। खबरें ऐसी भी है कि जयवर्धने पहले श्रीलंका टीम के कोच बनना चाहते हैं इस वजह से उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। अगर जयवर्धने को देखा जाए तो फिलहाल वे मुंबई इंडियंस के भी कोच हैं। जयवर्धने अगर टीम इंडिया के हेड कोच का ऑफर मान लेते तो उन्हें मुंबई इंडियंस के कोच पद को छोड़ना पड़ता क्योंकि नए नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति 2 पदों पर काम नहीं कर सकता शायद यही वजह हो सकती है।
इससे पहले कुछ इस तरह की भी खबरें आई है कि अनिल कुंबले दोबारा से टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं लेकिन अभी इस वक्त अनिल कुंबले से किसी भी तरह की बातचीत की कोई खबरें नहीं आई है। वही नाम वीवीएस लक्ष्मण का भी कोच पद में चल रहा है अब देखना यह है कि टीम इंडिया का हेड कोच कौन बनेगा।