जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने पहुंचे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लोगो ने कहा ‘जज्बे को सलाम’

मध्यप्रदेश में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे हैं आलम यह है कि प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ के चलते अब हालात और भी मुश्किल हो गए हैं। ग्वालियर दतिया समेत प्रदेश भर के तकरीबन वर्षों से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। आलम यह है की दर्जनों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

लेकिन इस बीच राहत भरी खबर यह है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद ही बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू करने का मोर्चा संभाल लिया है। सेना के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद ही नाव में सवार होकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने पहुंच गए। दतिया जिले के ग्राम कोटरा में 1 दर्जन से अधिक लोग बाढ़ में फंसे हुए थे जिन को बचाने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बचाव दल के साथ नाव के सहारे 2 किलोमीटर दूर तक भीषण बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने पहुंचे। लगभग 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। लेकिन इस बीच नाव पर पेड़ गिर जाने के कारण नाव से वापस से नहीं जाया जा सका । ऐसे में घर में फंसे लोगों को पहले हेलीकॉप्टर के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया उसके बाद जब हेलीकॉप्टर वापस आया तब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एयरलिफ्ट किया गया।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भीषण बाढ़ वाले इलाकों में नाव में राहत कार्यों में जुटे दिखाई दे रहे हैं वही बाढ़ के बीच में एक दो मंजिला मकान से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस प्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर बाढ़ पीड़ितों को बचाने का यह दृश्य देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों ने कहा कि जब प्रदेश के गृह मंत्री खुद अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचा रहे हैं ऐसे में उनके जज्बे को सलाम करना लाज़मी हो जाता है।

MUST READ