धोनी के मेंटर बनने को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य ने बीसीसीआई से की शिकायत,जाने क्या है पूरा मामला

Liberal Sports Desk : बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है लेकिन अब बीसीसीआई के इस फैसले पर विरोध की आवाजें उठने शुरू हो गई हैं। और यह विरोध मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने उठाया है। प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई के इस फैसले के खिलाफ शायद करते हुए इसे लोढ़ा समिति की सिफारिशों के विरुद्ध बताया है ऐसे में अब यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का T20 वर्ल्ड कप में मेंटर के तौर पर जाना कहीं मुश्किल ना हो जाए।

दरअसल प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने परिषद के सदस्यों को एक पत्र लिखा है इसमें कहा गया है कि नियमों के हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनाना गलत है। क्योंकि ऐसा करने से हितों का टकराव हो रहा है महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं और वह इस लिहाज से भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ सकते।

संजीव गुप्ता ने जो पत्र लिखा है उसमें बीसीसीआई की संविधान धारा 38 (4) के तहत एक व्यक्ति दो अलग-अलग पदों पर काम नहीं कर सकता और यही उनकी शिकायत में भी है हालांकि अब इसकी पूरी तरह से जांच भी की जाएगी।

MUST READ