लिविंगस्टन ने जड़ा 122 मीटर का छक्का गेंद को भेजा मैदान के बाहर,देंखे वीडियो
Liberal Sports Desk : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला खेला गया इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 45 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है सीरीज का निर्णायक T20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
T20 क्रिकेट हो या एकदिवसीय क्रिकेट इन दिनों खिलाड़ियों के बल्ले से लंबे लंबे छक्के देखने मिलते हैं क्योंकि आमतौर पर T20 क्रिकेट में खिलाड़ी तेजी से अपना बल्ला घुमाते हैं,और गेंदों को मैदान के बाहर भेजते दिखाई देते हैं।कुछ ऐसा ही कारनामा इंग्लैंड की टीम की ओर से शानदार फार्म में चल रहे लियम लिविंगस्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कर डाला है उन्होंने हारिस रउफ की एक गेंद पर इतना लंबा छक्का मारा कि उसकी मीटर में लंबाई 122 मीटर बताई गई लिविंगस्टन ने उस गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया।
आपको बता दें इंग्लैंड की पारी के 16 ओवर की पहली गेंद पर लियम लिविंगस्टन ने हारिस रउफ की गेंद पर सीधा बल्ला घुमाया वह गेंद उनके बल्ले पर इतने बेहतरीन तरीके से आई कि वे गेंद मैदान के बाहर निकल गई। इस छक्के के बाद खुद नियम लिविंगस्टन बीएन को देखते ही रह गए।
One of the biggest six I have seen in my life – Livingstone is a freak. pic.twitter.com/d0inroUlFX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2021
आपको बता दें लियम लिविंगस्टन ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 श्रृंखला के पहले टी-20 मुकाबले में लियम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। और उन्होंने अपनी फॉर्म दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बरकरार रखी। आपको बता दें लियम लिविंगस्टन अगर अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह बना सकते हैं।