Live Match के दौरान ऑस्ट्रेलियाई लड़की को भारतीय मूल के लड़के ने किया KISS, देखें Video
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 389-4 रन बनाए। जवाव में टीम इंडिया इस समय सिडनी में बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे एक भारतीय ने अपनी गर्लफ्रेंड को लाइव मुकाबले में प्रपोज कर दिया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, हुआ यूं कि जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी चल रही थी। तब स्टेड़ में बेटे एक कपल ने अपनी जगह से उठकर घुटनों के बल बैठता है और रिंग सामने कर लड़की को प्रपोज करता है। लड़की खुश होकर हां कर देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते है। जिसके बाद सभी फैंस से लेकर खिलाड़ियों ने उनके लिए तालियां बजाई।